दुबहर स्थित विद्युत उपकेंद्र से संचालित बिजली आपूर्ति बदहाल अवस्था में पहुंच गई है. स्थानीय दुबहर विद्युत फीडर से 24 घंटे में मात्र 4 से 5 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. वह भी अनवरत कभी भी 2 घंटे तक नहीं चल पा रही है. जिसके कारण स्थानीय उपभोक्ताओं में काफी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है. इस उमस भरी गर्मी में विद्युत आपूर्ति बदहाल स्थिति में पहुंचने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. रात में उमस भरी गर्मी के कारण लोगों विशेषकर बच्चों तथा वृद्धजनों का सोना तक मुश्किल हो गया है.
Tag: बुजुर्ग
बलिया-छपरा रेल खण्ड के मध्य रेवती थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ गांव के सामने रेल पटरी पर ट्रेन चपेट में आने से एक 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मय हमराह मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त होने के पश्चात आवश्यक पंचनामा आदि के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक वृद्ध मंद बुद्धि के थे.
रेवती थाना क्षेत्र के भैंसहां ग्राम सभा के लाली का डेरा निवासी रविंद्र पासवान उम्र 30 वर्ष बीती रात बिना बताए घर से बाहर निकल गए जो वापस नहीं लौटे. सोमवार के दिन लाली के डेरा स्थित एक बगीचे में पेड़ पर फंदे से झूलता हुआ एक युवक का शव लोगों द्वारा देखा गया. पेड़ पर फंदे से झूलते हुए शव की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई तथा वहां भारी भीड़ जुट गई. शव का शिनाख्त लोगों द्वारा रविंद्र पासवान के रूप में की गई. सूचना मिलते ही मृतक रविंद्र की पत्नी चंदा देवी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गई.