पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

Death

सहतवार : रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार की शाम एक 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी. सहतवार थाने की पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया हास्पिटल भेज दिया.

बताते हैं कि स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी बलराम राजभर(80) गुरुवार को शाम 4 बजे किसी काम से डुमरिया की तरफ जा रहे थे.

जब वह रेलवे क्रॉसिंग के गेट नं 12 से गुजर रहे थे तभी छपरा की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

लोगों का कहना है कि बलराम कान से कम सुनते थे. इसलिए उनको ट्रेन के आने का आभास नहीं हो सका.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’