नरहीं, बलिया. गंगा के छाड़न में स्नान करने गए वृद्ध की डूबने से मौत हो गई. एक घंटे बाद ही शव को बरामद कर लिया गया.
नरहीं थाना क्षेत्र में बड़का खेत पलिया खास गांव निवासी राजनारायण सिंह 68 वर्ष गुरुवार को गांव के बाहर गंगा के छाड़न में दोपहर 12 बजे स्नान करने गए कि अचानक गहरे पानी में चलें गये. ग्रामीणों की तत्परता से एक घंटे बाद ही उनको पानी से बाहर निकाल लिया गया तब तक दम तोड़ चुके थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में मातम पसर गया.
(नरहीं संवाददाता विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)