रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं आवृत्ति में कमी निम्नवत् किया जायेगा .
पुलिस ने आमजन से अपेक्षा किया हैै कि, अगर किसी बन्धु को गुमशुदा दिखाई दे अथवा उसके बारे में किसी को कोई भी जानकारी मिले सूचित करने का कष्ट करेंगे. इसके लिए पांच मोबाइल नम्बर भी जारी किया गया है.
साथ ही इसमें संलिप्त तीन शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया. पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबीर की सूचना पर थाना सहतवार क्षेत्र के चांदपुर पुरानी बस्ती नदी के किनारे से देशी शराब तस्करी से संबंधित तीन अभियुक्तों को धर दबोचा.
कुछ कैदियों ने अपनी समस्या भी सुनाई, जिसका तत्काल समाधान करने के निर्देश कारागार अधीक्षक को दिए गए. इसके बाद जेल अस्पताल में गए और वहां उपलब्ध दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी नरहीं पहुंचाया तथा मृतक पंचम सिंह को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जबकि घायलों ने जिला अस्पताल बक्सर जाने की सहमति जताई.
बताया जा रहा है कि वहां सड़क किनारे खड़ी ट्रक से उनके टेलर ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसके कारण उन्हें चिंताजनक हालत में परिजनों ने मऊ अस्पताल में भर्ती कराया था.
चेतावनी दिया कि यदि केंद्र की सरकार और प्रदेश की सरकार हम कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नहीं दिए तो हम कर्मचारी इस सरकारों के तख्ता पलट होने तक आंदोलन करते रहेंगे.
पकड़े गये तस्करों ने जनपद के रसड़ा निवासी अमन राजभर पुत्र अमरजीत राजभर निवासी चिन्तामणिपुर थाना रसड़ा, दीपक सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी जाम रसड़ा बलिया का निवासी बताया.
कस्बा सहित बाजार के व्यवसाइयों ने इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता का ध्यान पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुये जले ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलवाने व विद्युत उपकेंद्र बैरिया पर पद के सापेक्ष अधिकारियों की 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित करने की जनहित में मांग की है.
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक किसान की सर्प दंश से मौत हो गई. खबर है कि गेहूं बोने के लिए खेत में उक्त किसान सिंचाई कर रहा था.
जिले के इच्छुक सीनियर पुरूष वालीबाल खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं. मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी 06-09 दिसम्बर, 2023 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मिर्जापुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.