Tag: ट्रैफिक
जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश परिवहन विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों को दिया. कहा लोग जागरूक होंगे व यातायात नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित रूप से घटनाएं कम होंगी.
बनारस। बलिया में भी कुछ लोगों की मांग है कि बनारस की तर्ज पर उनके शहर को स्मार्ट सिटी घोषित किया जाए. बलिया में बीते साल हुए 166 सड़क हादसों में 108 लोगों की मौत हुई है और 93 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. स्मार्ट सिटी के कतार बनारस और बलिया का फासला कितना है यह तो अभी शोध का विषय है, मगर सड़क हादसों के मामले में बनारस के ठीक बाद यूपी में बलिया का नंबर है. अर्थात इस सूची में नौंवे नंबर पर अगर बनारस है तो दसवे नंबर अपना बलिया है. बनारस के एसपी ट्रैफिक कमल किशोर की माने तो इन सभी दुर्घटनाओं की जड़ में नशे में गाड़ी चलाना, तेज रफ्तार, यातायात नियमों की अनदेखी है.