वाहन चेकिंग अभियान से बलिया, बिल्थरारोड व सिकन्दरपुर में  हड़कम्प

​बलिया/सिकंदरपुर/बिल्थरारोड। यातायात सप्ताह में चले वाहन चेकिंग का अभियान में एक दर्जन वाहनों का चालान किया गया. साथ ही हजारों रुपये जुर्माना काटे गए. बलिया शहर, बिल्थरारोड व सिकंदरपुर के हर चौराहे व सीमा पर पुलिस ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया. इस दौरान समन शुल्क भी काटा गया.

पुलिस के इस अभियान से बिना कागजात चलने वाले वाहन चालकों के पसीने छूट गए. यातायात सप्ताह में पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए हैं. जनपद की सीमा शहर कस्बों व सुनसान इलाकों में पुलिस वाहन चेकिंग करती रही. देर शाम को शहर की सीमाओं को सील कर सभी चौकी इंचार्ज वाहन चेकिंग में जुट गए. इस दौरान बिना नंबर के वाहन पुलिस के निशाने पर रहे. दो पहिया व चार पहिया वाहनों के कागजात चेक किए गए. ओक्डेनगंज चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार राय ने रेलवे स्टेशन के सामने वाहन चेकिंग की. इस दौरान आधा दर्जन वाहनों को सीज करने के साथ ही लगभग 15 हजार का समन शुल्क काटा गया. साथ ही लोगों को हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की सलाह भी दी.

इसी क्रम में सिकंदरपुर पुलिस द्वारा अवैध वाहनों के खिलाफ शुरू किया गया अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान नगरा मोड़ चौराहे पर चौकी प्रभारी सरफराज खान के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चलाया गया वाहनों की जांच अभियान में 40 दोपहिया व चार पहिया वाहनों का चालान किया गया. साथ ही शमन शुल्क के रूप में 21 हजार रुपये वसूल किए गए. जांच के दौरान दूर से ही पुलिस को देख  चालक अपने वाहन को लेकर इधर उधर भागने लगे. चौकी प्रभारी सरफराज खान ने चेतावनी दिया है कि सभी वाहन स्वामी अपने कागजात दुरुस्त करा लें अन्यथा पकड़े जाने पर  मोटरव्हेकिल  एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चौकी प्रभारी सरफराज खान के द्वारा चलाए गए अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान से अवैध वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है.

उधर, बिल्थरारोड में भी पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान के तहत रविवार को पुलिस चौकी सीयर प्रभारी पीके उपाध्याय ने वाहनों की गहन चेकिंग कर बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व ओवर लोडिंग में पकड़े गए 10 दोपहिया वाहनों का चालान किया. चेकिंग अभियान मेंं एसआई संतोष राय, लालमोहर शास्त्री, सुरेन्द्र पटेल आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’