bansdih youth injured

पंखे में करंट आने से युवक जख्मी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

बांसडीह में पंखा में करंट आ जाने से 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जब वो टेबल फैन की मरम्मत कर रहा था.

शादी का सामान खरीदकर वापस लौट रही महिला रोड एक्सीडेंट में घायल

बघौता बहदुरा निवास दुर्गावती देवी 50 वर्ष पत्नी योगेन्द्र साहनी अपने पुत्र के शादी हेतु सिकंरपुर से बाजार कर घर से लौट रही थी कि निपनिया गांव के पास टैम्पो व स्कार्पियो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें महिला व टैम्पो चला रहा निपनिया निवासी राजेश 40 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया.

जमीनी विवाद में भिड़े दो पक्ष, सात लोग जख्मी, दो गम्भीर

पीड़िता के अनुसार विपक्षी विपीन गिरी व ताड़क गिरी गोलबंदी कर मंजू देवी के घर में घुस गए और विवाद करने लगे. इस बीच मंजू देवी ने इस घटना की सूचना डायल 112 को दी.

दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल

नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ी बड़ागांव आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से 108 नंबर एंबुलेंस से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

बाइक और टेंपो की आमने सामने की टक्कर में 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल

नगरा थाना क्षेत्र के अठिलापुर गांव निवासी शंभु गुप्ता पुत्र देवेंद्र गुप्ता मंगलवार की सुबह स्थित अपने बहन के ससुराल से वापस घर जा रहे थे. वह जैसे ही चट्टी के समीप पहुंचे कि बलिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे टेंपो से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

रूपये-पैसे के हिसाब किताब को लेकर हुई मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल

रेवती थाना क्षेत्र के हानियां कला गांव निवासी 30 वर्षीय सुधीर कुमार पांडेय पुत्र स्वर्गीय दयानंद पांडे मंगलवार के दिन अपने रुपए पैसे के हिसाब के लिए अपने ही गांव के अंशु राय तथा सिद्धार्थ राय के यहां गए हुए थे.

सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल

सीएचसी के चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जबकि मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है.

टेंपो को ट्रक चालक ने मारी टक्कर , मौके पर चालक की मौत अन्य सवार घायल

शनिवार के शाम 6 बजे के करीब सहतवार के तरफ से टेंपो सवारी लेकर बाँसडीह के तरफ जा रही थी अभी धरवार ग्राम सभा पर पहुंची थी कि बाँसडीह के तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे बाँसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के जितवरा निवासी श्री भगवान वर्मा उम्र 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और उसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो में गये.

तेज रफ्तार वाहन और ई रिक्शा की टक्कर में रिक्शा सवार एक महिला की मौत, चार महिलाएं घायल

कोतवाली क्षेत्र के छोटकी सेरिया से पांच महिलाएं एकादशी व्रत पर ई रिक्शा से बलिया जा रही थी अचानक मुख्य मार्ग पर बड़सरी गांव के पास बलिया से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रिक्शा में टक्कर मार दिया। सुबह पांच बजे हुई घटना में महिलाएं सड़क पर घायल होकर चिखने चिल्लाने लगी. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को तत्काल पीएचसी बांसडीह ले गये.

किसान को खेत में सोते समय पेट में चाकू घोंपकर हमलावरों ने किया घायल

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चांद दियर चौकी क्षेत्र के चक्की चांद दियर गांव निवासी उदेश यादव 42 वर्ष अपने खेत में सोमवार की रात फसल की रखवाली के लिए मचान पर सोया हुआ था कि आधी रात के बाद चार पांच की संख्या में हमलावर डंडा, चाकू व पिस्टल लेकर अचानक हमला बोल दिया. लाठी-डंडे से जमकर पिटाई के बाद चाकू से पेट मे घोप दिया. जाते समय असलहा सटाकर धमकी देते हुये हमलावरों ने कहा की अभी तुम्हारे भतीजे को भी परलोक भेजना है फिर पुनः लाठी से पिटाई कर सड़क की तरफ भाग निकले.

बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर निवासी आशीष सिंह उर्फ डंपी 35 वर्ष पुत्र रामनाथ सिंह बाइक से रसड़ा से बाजार करके घर जा रहे थे की अखनपुरा पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने के चक्कर में एक युवक से जोरदार टक्कर हो गई.

बाइक और साइकिल के टक्कर में किशोर गंभीर रूप से घायल, मालगाड़ी के धक्के से युवती की मौत

बलिया छपरा रेलखंड के मध्य दल छपरा रेलवे स्टेशन के पूरब पोल संख्या 33/ 41 व 33/43 के मध्य बुधवार की शाम मालगाड़ी के धक्के से एक अज्ञात लगभग 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई.

news update ballia live headlines

दो पक्षों में मारपीट 3 लोग घायल

दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं होने लगी. देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया. जैसे ही खबर जियाउल हसन के घर पहुंची कि लड़कों ने मारपीट की है घर के लोगों ने समूह में पहुंच कर दोनों युवकों को मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया.

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच युवक गंभीर रूप से घायल

रेवती -बलिया मुख्य मार्ग पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के गेट के सामने दो तेज रफ्तार बाइकों की भीषण टक्कर हो गई. जिसकी वजह से बाइक सवार सोनू चौरसिया 22 वर्ष पुत्र राम अवध चौरसिया निवासी गांव काजीपुर थाना सिकंदरपुर जो अपने ननिहाल गायघाट में आया था, अजय उर्फ पिंटू 25 वर्ष पुत्र तारकेश्वर चौहान निवासी गायघाट थाना रेवती, जितेंद्र शाह 25 वर्ष पुत्र शिवजी साह एवं लल्लू 22 वर्ष निवासी गण पचरुखा थाना रेवती एवं देवेंद्र 25 वर्ष पुत्र मेवाराम निवासी रुस्तमपुर थाना बांसडीह रोड गंभीर रूप से घायल हो गये.

सदर कोतवाली थाने के रामपुर उदयभान में पार्टी के दौरान चली गोली, एक युवक घायल

सदर कोतवाली के रामपुर उदयभान में बीती रात पार्टी के दौरान दो गुटों में हुए मारपीट के दौरान परमन्दापुर निवासी लड्डू खान के पेट मे गोली लग गई. एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, कोतवाल प्रवीण सिंह जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान लिया.

तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त, दो युवक घायल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777 यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे. बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र …

nagra police station

घायलावस्था में सड़क किनारे मिली 13 वर्षीय किशोरी, फैली सनसनी

नगरा पुलिस मौके पर पहुंच कर किशोरी को पीएचसी नगरा लायी,जहां से गंभीरावस्था मे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। किशोरी के दाहिने हाथ व बायें हाथ से खून बह रहा है। किशोरी संग दरिंदगी होने की चर्चाये है।

टेंपो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल

घटना के संदर्भ में बताया गया कि अभय वर्मा 34 वर्ष व नितेश कुमार 20 वर्ष निवासी गण दुधैला थाना रेवती रानीगंज बाजार से खरीददारी करके बाइक से मिल्की चकिया होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे. यह लोग चकिया चौराहा पर पहुंचे ही थे कि बैरिया से रेवती जा रही सवारियों से भरे टेंपू से इनकी बाइक टकराकर असंतुलित होकर गिर पड़ी और सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई.

कुएं में गिरा सांड, घायलावस्था में ग्रामीणों ने निकाला बाहर

स्थानीय निवासी राजू पांडे के खेत में स्थित कुएं में सांड़ घांस चरते हुए अचानक गिर गया तथा जोर – जोर से चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर लोगों ने कुएं के पास जाकर देखा तो उसमें सांड़ गिरा हुआ था. स्थानीय लोगों ने सीढ़ी से नीचे उतर कर रस्सा के सहारे सांड को बाहर निकाला.

बाइक और टेंपो की आमने सामने टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से घायल

स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में दो लोगों को बेहतर इलाज के लिये डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया. जिला हॉस्पिटल से भी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सक वाराणसी के लिये दोनों को रेफर कर दिया.

हसुआ के हमले से युवक का हाथ जख्मी, पुलिस ने दलित एक्ट सहित मारपीट का मुकदमा किया दर्ज

घटना की लिखित सूचना रामबाबू ने उभांव थाने पर दिया. जहां पर पुलिस ने मुकदमा दलित एक्ट सहित मारपीट का मुकदमा दो लोगों के विरुद्ध दर्ज कर चोटिल युवक राम बाबू का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में कराया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल एक्सपर्ट की राय तथा एक्स-रे के लिए रेफर कर दिया है.

छज्जा टूट कर गिरने से घायल महिला के परिजनों ने इलाज के लिये आर्थिक मुआवजे की मांग को लेकर दिया धरना

रेनू शनिवार को दुकान का सामान खरीदने रानीगंज बाजार आई थी जहां वह दुर्घटना का शिकार होकर वाराणसी के ट्रामा सेंटर में कोमा में चली जाने से जिंदगी से जंग लड़ रही है.

पिकअप और टैम्पो में जोरदार भिड़ंत, 4 महिला सहित 5 चोटिल, वाहनों के उड़े परखच्चे

उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्थरारोड -नगरा राजमार्ग पर ग्राम विडहरा मंदिर के पास शनिवार को 12 बजे दिन में एक पिकअप तथा टैम्पो के आमने-सामने की भिड़ंत में 4 महिला सहित पांच लोग चोटिल हो गए। घटना में एक आशा बहु तथा दुर्घना में शामिल टैम्पो चालक बब्बन शामिल रहा. घटना होते ही मौके पर चीख-चिल्लाहट मच गई.

साहोडीह चट्टी के पास पेड़ से टकराई कार, तीन लोग घायल

बलिया बांसडीह मार्ग पर सोमवार की देर रात एक कार जो बांसडीह से बलिया की तरफ जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. कार के अंदर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . आसपास के लोगों ने कार टकराने की आवाज सुन घटनास्थल पहुँचे और पुलिस को सूचना दी .

आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाएं ‌बुरी तरह से झुलसी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777 यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे. बलिया.  जनपद के पकड़ी थाना …