Tag: सिपाही
नगर के प्यारेलाल चौराहा पर मंगलवार को रात्रि 8 बजे पिकअप और वाइक की टक्कर हो गई. वाइक पर तीन युवक सवार थे. शोर सुनकर सिपाही महेन्द्र यादव दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. गाड़ी वाले से महेंद्र बात ही कर रहे थे कि हौसला बुलंद बदमाश बाइक सवारों ने उन पर हमला बोल दिया. बताया जाता है कि बदमाशों ने महेंद्र की धुनाई कर दी और चलते बने. जब तक पिकेट पर तैनात अन्य सिपाही घटनास्थल पर पहुंचते अंधेरे का लाभ उठा बदमाश भागने में सफल हो गए. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.