बलिया। राजधानी रोड स्थित फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत पियरिया गांव के सामने खड़ी ट्रक में टक्कर से बोलेरो सवार सिपाही की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने चालक की नाजुक स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया.
बलिया पुलिस लाइन में तैनात आजमगढ़ जनपद के तरवां निवासी सिपाही दिलीप कुमार सिंह (35) पुत्र भोला सिंह बुधवार की रात बोलेरो से रसड़ा की ओर जा रहे थे. बोलेरो उन्हीं के गांव का राधेश्माम (38) पुत्र जयराम चला रहे थे. बोलेरो अभी पियरिया गांव के पास ही पहुंची थी कि असंतुलित होने की वजह से खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और सिपाही की मौके पर ही मौत हो गयी. चालक की हालत गंभीर है. पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में ले लिया.
कांस्टेबुल दिलीप कुमार सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रिजर्व पुलिस लाइन लाया गया. वहां पुलिस अधीक्षक रामप्रताप सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक रामयज्ञ यादव ने सलामी दी. अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी शव पर फूल माला चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि दी. एसपी सिंह ने सिपाही के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया.