Tag: सोमवार
सावन माह के दूसरा सोमवार और संयोगवश शिवरात्रि भी. शिव मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए विशेष कर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों में महिलाओं को भी अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लाइन में घंटों खड़े रहना पड़ा. नंगे पैर महिलाएं डोलची में पूजन सामग्री बिल्वपत्र, चंदन, रोरी अगरबत्ती, माचिस, भांग, गंगाजल, फूल, अक्षत के साथ मंदिर पहुंचते भगवान शिव का हर महादेव के साथ जलाभिषेक किया.