Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
आशीष दूबे, बलिया
बलिया. धरती उमस भरी गर्मी में तप रही है, सावन में बूंदों का अतापता नहीं है, ऐसे में सावन के अंतिम सोमवार को उमस भरी गर्मी में श्रद्धालुओं ने महादेव का जलाभिषेक किया और उनसे बारिश का आशीष मांगा.
भोर होते ही श्रद्धालु हर-हर महादेव का घोष करते हुए शिवालियों की तरफ चल पड़े. कांवरियों के चलते चारों तरफ केसरिया रंग बिखर गया था. मंदिरों का पट खुलने के तक लंबी कतारें लग गई थी. धूप और उमस के बावजूद हाथों में जल लिए भक्त आशुतोष के दर्शन के लिए खड़े रहे.
बाबा बालेश्वर मंदिर, कैलाशधाम, कदम चौराहा स्थित बालखंडी नाथ मंदिर, भृगु मंदिर में ऐसा ही हाल रहा. बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतारें दोपहर तक लगी रहीं. बारी आने पर भक्तों जलाभिषेक किया और महादेव से सूखे से निजात दिलाने की मन्नत मांगी.
देवकली स्थित शिव मंदिर, नगरी स्थित नकटा शिव मंदिर, नारायनपुर स्थित मुक्तिनाथ मंदिर, असेगा स्थित शोकहरण नाथ मंदिर, रसड़ा स्थित श्रीनाथ मंदिर, छाता स्थित छितेश्वर नाथ मंदिर, सहतवार कस्बा स्थित पंच मंदिर, कारो स्थित कामेश्वर नाथ, भड़सर स्थित दुखहरण नाथ मंदिर, कुकुरहा स्थित तिलेश्वर नाथ, ब्यासी स्थित हरिहर नाथ, अमांव स्थित ओमेश्वरनाथ मंदिर में भी जलाभिषेक करने वालों का तांता लगा रहा.
मधुबनी-दया छपरा मार्ग स्थित जालंधर बाबा शिव मंदिर पर दूध, गंगाजल, बिल्वपत्र, भांग, धतूरा पूजन किया गया. बेल्थरारोड के मानस मंदिर, बिचला पोखरा स्थित शिव मंदिर, बस स्टेशन मंदिर के अलावा चैनपुर गुलौरा, महुआतर शिवमंदिर, तुर्तीपार, पिपरौली, बेल्थराबाजार, हल्दीरामपुर स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
कोटवानारायणपुर के बाबा मुक्ति नाथ मंदिर में उजियार घाट से जलकर हजारों श्रद्धालु पहुंचे. कामेश्वर धाम कारो में कांवरियों का जत्था पहुंचा. श्री शिव शक्ति चारों धाम मंदिर आश्रम धर्मनगरी योगीडीह बुढंऊ में भी जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने परमेश्वरानंद सरस्वती महाराज उड़िया बाबा के दर्शन किए. सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी रही. डोमनपुरा स्थित श्री चतुर्भुज नाथ मंदिर में भीड़ लगी रही.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.