बांसडीह, राजनीति मंडल प्रवासी बोले भाजपा के नए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन होगा मजबूत बैठक को संबोधित करते हुए बांसडीह मंडल के प्रवासी अरविंद राय ने कहा कि संगठन का एकमात्र लक्ष्य बूथ को और सक्रिय और गतिशील बनाना है जिसके लिये संगठन नेतृत्व ने कई कार्ययोजना तैयार किया है.
Uncategorised बांसडीह के किसानों के लगभग हजारों एकड़ खेत सरयू में समाहित सुरसा की तरह आए दिन नदी कई बीघा उपजाऊ जमीन को अपने आगोश में ले रही है. पेड़ भी नदी में समाहित हो रहे हैं.
Featured Story, VIRAL न्यूज़, जिला जवार, ब्रेकिंग न्यूज सरयू की लहरें हाई फ्लड लेवल की ओर, गंगा के जलस्तर में भी बढ़ाव गंगा और सरयू में बढ़ाव जारी रहने के चलते अब नदी के पेटे से कई स्थानों पर ऊपर पानी आने लगा है