Tag: रैली
रैली में महाविद्यालय में अधययनरत बी.ए., बी.एससी., बी.एड., डीएलएड के छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया।छात्र /छात्राएं मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखा तख्ती हाँथ लिए तथा “घर-घर साक्षरता ले जाएंगे,मतदाता जागरूक बनाएंगे” तथा “छोड़ो अपने सारे काम,पहले चलो करें मतदान”आदि नारों के साथ मतदाताओं को जागरूक करते चल रहे थे.