खेती-बारी, जिला जवार पशु आरोग्य शिविर में सौ से अधिक पशुओं की हुई जांच विकास खंड बेलहरी के पिन्डारी गांव में मंगलवार को आयोजित पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर में 100 से अधिक छोटे-बड़े पशुओं की जांच व उपचार, कृत्रिम गर्भाधान आदि का निःशुल्क इलाज व फ्री दवा वितरण किया गया.
जिला जवार, ब्रेकिंग न्यूज पावन मनभावन सावन में निकलने लगी है कांवरियों की टोली सावन के पावन महीना की शुरुआत होते ही गांवों से लेकर सड़कों तक कावरियों की टोलियां देखने को मिल रही है.