मझौवा (बलिया)। सावन के पावन महीना की शुरुआत होते ही गांवों से लेकर सड़कों तक कावरियों की टोलियां देखने को मिल रही है. इसी क्रम में मंगलवार को रेपुरा ग्राम सभा से पगला बम कांवरिया संघ की टोली निकली, जिसमें दो सौ से अधिक शिव भक्त बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए.
क्षेत्र के हल्दी, नन्दपुर, बजरहा, राजपुर, नेमछपरा, नवकागांव, रेपुरा, सुजानीपुर, पिन्डारी, सीताकुंड, भरसौता, चैनछपरा आदि गांवों के करीब दो सौ से अधिक भोले भंडारी के भक्तों द्वारा किये गए जय जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा. सभी भोल नाथ के भक्त भगवा वस्त्र धारण करके बच्चें भी काफी उत्साहित थे. पगला बम टीम के संरक्षक दिनेश राय मुन्ना ने बताया कि बाबा धाम जाने वालों की संख्या 207 है. ये सभी लोग निःशुल्क यात्रा पर बैजनाथ धाम जल चढ़ाने के लिये जा रहे है. यह टोली मंदिरों की परिक्रमा करते हुए भृगु बाबा, बाबा बरमेश्वर नाथ, सुल्तानगंज, बैजनाथ धाम, छिन्मस्तिका, तपोवन, त्रिकुट पर्वत, नौलखा मंदिर, अशोक धाम, राजगिरी, पटन देवी, हरिहरनाथ, महेंद्रनाथ आदि के लिए रवाना हो गए.
तीर्थस्थानों पर पूजा अर्चना करने के बाद संघ के अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता बम जी, कोषाध्यक्ष पंडित जय कुमार ओझा, संचालक विश्वकर्मा साहू, व्यवस्थापक रंजन राय, संजय सिंह, शिवजी, संजय पान्डेय, मन्नू राय, रामु सिंह, जनार्दन, बबन राम, श्रीराम मतवाला, गौरीशंकर, अनुप भागत, कमलेश यादव, अखिलेश सिंह, अमरनाथ चौबे आदि ने बाबा भोले नाथ के जयकारे के साथ बाबा की पालकी को साथ ले गए.