गंगा समग्र,गोरक्ष प्रान्त, बलिया द्वारा विधि -विधान से किया गया मां गंगा की पूजा -अर्चना एवं आरती

Goraksha Prant Ganga Dussera

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

बलिया. गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को माल्देपुर घाट पर गंगा समग्र, गोरक्ष प्रान्त, बलिया के सदस्यों द्वारा मां गंगा की पूजा – अर्चना एवं आरती की गयी. इस अवसर पर सर्वप्रथम गंगा में स्नान कर पार्थिव पूजन किया गया एवं सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया. इसके बाद मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन कर गंगा समग्र के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से गंगा गीत का गायन किया गया एवं गंगा आरती की गयी.

इस अवसर पर गंगा समग्र के गोरक्ष प्रान्त के शैक्षिक आयाम प्रमुख डा० गणेश कुमार पाठक द्वारा गंगा दशहरा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि गंगा दशहरा का दिन गंगा अवतरण का दिन है. इसी दिन महाराज भगीरथ द्वारा घोर तपस्या करने के पश्चात् मां गंगा को स्वर्ग से धरती पर लाकर अपने साठ हजार पितरों का उद्धार किया गया. डा० पाठक ने गंगा में हो रहे प्रदूषण की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करना एवं प्रवाहमान बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

इस कार्यक्रम में गंगा समग्र गोरक्ष प्रान्त के शैक्षिक आयाम प्रमुख डा० गणेश कुमार पाठक, कोष प्रमुख एडवोकेट राजेश्वर गिरि, जिला संयोजक धनन्जय  उपाध्याय, पंडित मदनमोहन मिश्र, डा० के० के० सिंह सहित गंगा समग्र के अनेक सदस्य उपस्थित रहे.

 

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने की हत्या की तीव्र भर्त्सना

बलिया. अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद शाखा बलिया के जिला अध्यक्ष डा. अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक भृगु मंन्दिर स्थित वाचनालय कक्ष में की गई. जिसमें हाथरस जनपद के जिला अध्यक्ष पंडित योगेश उपाध्याय को  13 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की तीव्र भर्त्सना करते हुए  मुख्यमंत्री जी को प्रेषित ज्ञापन में उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कठोरतम दण्ड देने की मांग की गई. मृतक के परिवार जनों को आर्थिक सहायता की भी मांग किया गया. बैठक में स्व. पंडित योगेश उपाध्याय के चित्र पर फूल मालाएं चढा कर‌ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.इस अवसर पर डा. राजेश्वर तिवारी, ओमप्रकाश चौबे, जनार्दन पाण्डेय,विनय दूबे, दया शंकर ओझा, संस्था के सचिव संतोष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel