बेल्थरा रोड बेल्थरारोड: तहसील गेट पर विधायक निधि से लगा आरओ प्लांट 15 दिनों से खराब, गर्मी में नहीं मिल रहा पेयजल स्थानीय तहसील के मुख्य गेट पर पूर्व विधायक धनन्जय कन्नौजिया के कार्यकाल में विधायक निधि से स्थापित आरओ प्लांट करीब 15 दिनों से खराब हो गया है. अधिवक्ता, वादकारी व आमजन इस भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल के लिए परेशान हो चुके हैं.
जिला जवार पानी से ही फैल रही बीमारियाँ, इस लिए सरकार का इस पर सबसे ज्यादा ध्यान दुबहड़ में स्वचालित आरओ प्यूरिफायर एवं वाटर कूलर का लोकार्पण