Featured Story, जिला जवार, ब्रेकिंग न्यूज Ballia News: विभाग हुआ सुस्त, 20 अंत्येष्टि स्थल बनाने का लक्ष्य, बन पाया केवल चार उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार गांव के खेत, खलिहान में शवों के जलाये जाने से फैल रहे प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए अंत्येष्टि स्थल निर्माण कराने का निर्णय लिया था.
Accident, जिला जवार, पंचायत न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज देवडीह ग्राम सभा में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां सहित गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख कोतवाली थाना क्षेत्र के देवडीह ग्राम सभा में बृहस्पतिवार की देर रात लगभग 2:00 बजे अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ियो में भीषण आग लग गई.