देश में मोदी का कोई विकल्प नहीं, फिर बनेगे पीएम: दारा सिंह चौहान

वनमंत्री दारा सिंह चैहान ने कमतैला स्थित भाजपा नेता सुभाष चैहान के आवास पर बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में योगी जी व प्रधानमंत्री मोदी जी के नारे सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखकर ही देश व प्रदेश को विकास की मुख्यधारा में ले जाने का कार्य किया जा रहा है

रसड़ा में सड़क हादसों में नौ घायल, युवक ने मऊ में दम तोड़ा

कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जिसमे चार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. जिसमे एक युवक की मऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई.

कमतैला गांव के पास पलटा टेम्पो, दो की हालत गंभीर

नगरा मार्ग पर कमतैला गांव के समीप एक टेम्पो अनियन्त्रित होकर पलट गयी. टेम्पो में सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया.