रसड़ा(बलिया)। कोतवाली अंतर्गत कमतैला गांव में मंगलवार की सांय नग्गे विद्युत तार के चपेट में आने से एक बालक गम्भीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
गुड्डू का 10 वर्षीय पुत्र निरहू घर मे कुछ काम कर रहा था. घर मे लगे नंगे विद्युत तार कि चपेट में आ गया. जिससे निरहू बुरी तरह से झुलस गया. गम्भीरावस्था मे बालक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहा चिकित्सको ने मृत्यु घोषित कर दिया.