

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
उमेश गुप्ता/आशीष दूबे, बलिया
बेल्थरा रोड, बलिया. क्षेत्र में गुरुवार की शाम से जारी तेज हवा और मूसलाधार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। बारिश और आंधी के कहर से करीब 60 प्रतिशत खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरह गिरकर जलमग्न हो चुकी है। जो किसान धान की कटाई कर खेतों में सुखाने के लिए छोड़ रखे थे, उनकी फसलें भी पानी में डूबकर बर्बाद हो गई हैं।
तेज हवा और बारिश ने न केवल धान बल्कि चना, मक्का, अरहर और सब्जियों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों के चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही है एक तरफ धान की कटाई रुक गई है, तो दूसरी ओर खेतों में जलभराव के कारण रबी की बुआई पर भी संकट मंडरा रहा है।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
लगातार हो रही बारिश से नगर क्षेत्र में भी जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। नालों की निकासी बाधित होने से सड़कों पर पानी भर गया है। मिडिल स्कूल और बीआरसी परिसर तालाब में तब्दील हो चुके हैं, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतें उत्पन्न हो गई हैं। कुल मिलाकर, इस बे-मौसम बारिश ने किसानों के साथ-साथ आम जनजीवन को भी अस्त-व्यस्त कर दिया है।
इस बीच समाजवादी पार्टी के जनपदीय उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि बेमौसम हुए बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है किसान की पूरी मेहनत इस दैवीय कारण से बर्बाद हो गई है जिसका तत्काल संज्ञान सरकार को लेना चाहिए।
कहा है कि समाजवादी पार्टी बलिया सरकार से मांग करती है कि जनपद में किसानों के हुए नुकसान का सही सही आकलन करा कर उचित मुआवजा दिया जाय साथ ही किसानों को आगे अपनी खेती को पुनः खड़ी करने के लिए अन्य सुविधा जैसे बिजली, पानी,खाद आदि मुफ्त उपलब्ध कराए।
कान्हजी ने कहा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की ऐसे समय में किसानों के साथ हृदय खोल कर खड़ा रहना चाहिए जिससे देश और समाज की तरक्की हो सके।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

