⁠⁠⁠इलाहाबाद में डेढ़ सौ अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज

इलाहाबाद विवि के पास जूस दुकानदार को पीटने और तोड़फोड़ का मामला
इलाहाबाद। ताराचंद हॉस्टल के पास स्थित लल्ला चुंगी चौराहे पर बृहस्पतिवार की रात छात्रों ने एक जूस दुकानदार की न सिर्फ पिटाई की, बल्कि दुकान में तोड़फोड़ भी की. हालात को नियंत्रण में रखने के लिए फोर्स को बुलाना पड़ा. इसे भी पढ़ें –  इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद विवि: कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर गए
हंगामा आधी रात के बाद तक चलता रहा. ‘बलिया लाइव’ ने बृहस्पतिवार रात को ही इस खबर को ब्रेक किया था. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच गुरिल्ला युद्ध चलता रहा. छात्रों ने पत्थरबाजी की तो पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अफसरों के आने के बाद पुलिस ने हॉस्टल में छपा मारा, लेकिन उपद्रवी छात्र नहीं मिले. बवाल से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. भीड़ ने तोड़फोड़ के साथ लूटपाट भी की है. सबसे ज्यादा नुकसान ठेले वालों को हुआ है. इंस्पेक्टर कर्नलगंज मनोज तिवारी के अनुसार दुकानदार जितेन्द्र की तहरीर पर डेढ़ सौ अज्ञात छात्रों के खिलाफ बलवा, फायरिंग, तोड़फोड़ और लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया जायेगा. इसे भी पढ़े – इलाहाबाद में जूस की दुकान में छात्रों ने की तोड़फोड़, फोर्स तैनात
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’