
बलिया में मरने वालों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं संख्या 124 तक पहुंची
हीटवेव से मरने के दावे को सरकार ने नकारा
बलिया. जनपद में हीटवेव से मरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. कहीं ना कही से मरने की खबरें बराबर मिल रही है परंतु सरकार एवं विभाग इसे मानने को तैयार नहीं है. हीटवेव से मरने वालों की संख्या अब 124 तक पहुंच गई है.