सत्ता का कुचक्र चुनाव में चलने नहीं दिया जाएगा- सनातन पांडेय
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
केके पाठक, बलिया
बलिया. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनादेश का अपहरण करने वाली सरकार के रूप में कुख्यात हो चुकी हैं. चाहे मध्य प्रदेश हो, महाराष्ट्र हो, हर जगह चुनी हुई सरकार को अस्थिर किया गया.
बलिया में भी 2019 लोकसभा चुनाव में जनमत का अपहरण कर जनता के मत को दबाया गया लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है . लोकसभा क्षेत्र की जनता भी ठान चुकी है और मैं भी कृत संकल्प हूं कि इस बार किसी भी कीमत पर सत्ता का कुचक्र नही चलने दिया जाएगा.
उक्त उद्गार बलिया लोकसभा क्षेत्र से इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने बलिया विधानसभा क्षेत्र के निधारिया, अगरसंडा, नोनिया छपरा, भरतपुरा, धरहरा, बसंतपुर, ब्रह्माइन, श्रीपुर, सलेमपुर बघौली, बिशुनपुरा आदि गांवों में अपने संपर्क अभियान के दौरान अयोजित जन चौपाल में कही.
जनसंवाद के दौरान सनातन पाण्डेय ने कहा कि इण्डिया गठबन्धन के सरकार में 10 किलो अनाज,मुफ्त शिक्षा,चिकित्सा, मोबाइल डाटा फ्री, और हर महिला को एक लाख सालाना पेंशन यु्वाओं को रोजगार नही तो 8500 रु.बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. अग्निबीर योजना समाप्त होगी. पहली जून को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग ले. यह चुनाव भारत के लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है.
सनातन पांडेय ने कहा कि यह चुनाव मेरे रूप में एक व्यक्ति नही लड़ रहा वल्कि क्षेत्र की जनता लड़ रहीं है. मैं आपके हर सुख दुख में साथ रहूंगा.
पूर्व विधायक श्रीमती मंजू सिंह ने आधी आबादी से अपील किया कि आपके रसोई को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही हैं उसे भगाने के लिए भाजपा को भगाना होगा.
इस दौरान सपा के पूर्व अध्यक्ष यशपाल सिंह, डा. विश्राम यादव, संजय उपाध्याय, सुशील पाण्डेय “कान्हजी”कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय, साथी रामजी गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, राजन कनौजिया, शशिकांत चतुर्वेदी, अजय यादव, ब्रमेश्वर प्रधान, पिंटू जावेद, रविंद्र नाथ यादव, हरेंद्र राम, विकेश सिंह सोनू, रामजी यादव, रामनाथ पटेल, प्रेम साहनी, मिंटू खा, जलालुदिन जे डी आदि सम्मिलित रहे.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.