Tag: मुस्तफाबाद
नोट बंदी के दो हफ़्तों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ग्रामीण अंचलों के बैंकों द्वारा भुगतान न किये जाने से लोगों की समस्यायें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ग्रामीण अंचलों के बैंकों पर दलालों का कब्जा है, ग्राहक प्रतिदिन बैकों का परिक्रमा कर निराश होकर बैंक कर्मियों को खरी खोटी सुनाकर लौट जा रहे है. जबकि सरकार लोगों की समस्याओं के दूर करने के लिए रोज कोई न कोई नया आदेश पारित कर रही है.
मनियर मार्ग पर किशोर चेतन गांव के सामने बाइक के धक्के से साइकिल सवार 16 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए परिवार वाले उसे बलिया ले गए. मनोरमा पुत्री मानिक चंद वर्मा निवासी मुस्तफाबाद, सिकंदरपुर से सामान खरीद कर साइकिल से अपने गांव जा रही थी. वह जैसे ही किशोर चेतन गांव के सामने पहुंची कि सामने से आ रहा बाइक से उसे धक्का लग गया.