रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र सरायभारती, नरनी, मुस्तफ़ाबाद गावों में बुधवार की रात्रि चोरोx ने कई घरों से डेढ़ दर्जन गैस सिलिण्डरों पर हाथ साफ़ किया. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
सरायभारती निवासी सुभाष तिवारी एवं शिवकुमार के यहां से दो दो सिलेण्डर तथा नरनी मुस्तफाबाद में भी चोरों ने पाच सिलिण्डरों पर हाथ साफ़ किया. सिलिण्डरो की धड़ाधड़ चोरी से लोगों में भय व्याप्त है.