शिक्षाविद बृजकिशोर तिवारी को 18वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
बासडीह , बलिया. आजीवन शिक्षा की अलग जगाने वाले धर्म अनुरागी पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय पंडित बृज किशोर तिवारी की 18वीं पुण्यतिथि श्रीराम झलक चौबे पूर्व माध्यमिक विद्यालय टंडवा राजपुर बांसडीह में मनाई गई.