भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को अपने विधानसभा में दर्जनों गांवों चकसियां, सिधागर, बाली, सुरवत, जहूराबाद, महडौर, रामगढ़, सलामतपुर, बहादुरगंज आदि में जनसंपर्क कर ऐतिहासिक जीत के लिए क्षेत्रवासियों का आभार प्रगट किया.