
रविवार को जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया के निर्देशन में विकास खण्ड बेलहरी में दुर्गा मंदिर पुरास पर ग्राम वरुणा, मठिया एवं पुरास के मंगलम बाबा महिला, हरिजन महिला, बसंत बाबा महिला, साक्षी महिला एवं हरिपाल बाबा महिला स्वयं सहायता समूह की 145 महिलाओं को इण्डियन रेड क्रास सोसायटी बलिया द्वारा सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.