
संवरा निवासी डॉ पंकज सिंह आँख के डॉक्टर हैं इनका संवरा सहित गाजीपुर में आँख का अस्पताल भी है. इनको कुछ दिन से एक मोबाइल नम्बर से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस धमकी से डॉ समेत परिजन भयभीत एवम् सशंकित है. डॉ की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. कोतवाल राजीव सिंह ने बताया की बहुत जल्द ही अभियुक्त को पकड़ लिया जायेगा.