बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सावरू बांध नाले के पास कोदई ब्रह्म बाबा स्थान पर एक अज्ञात का व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर दुबहड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. ओखा रॉकी ग्राम प्रधान सुनील कुमार सिंह, बीडीसी सदस्य सतीश कुमार यादव तथा अन्य की उपस्थिति में पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया शहर भेज दिया गया.