
अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई. बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया.
अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई. बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया.
बैरिया चौकी प्रभारी सुनील सिंह मुखबीर की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ दया छपरा से गोरख नाथ वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा पुत्र महन्त वर्मा निवासी दयाछपरा थाना बैरिया को गिरफ्तार किया.
बलिया पुलिस की गठित टीम ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक आनन्द विक्रम सिंह के भाई संदीप सिंह का शव भी कुएं. से बरामद किया गया. घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि संदीप सिंह व प्रवीण सिंह उर्फ भोलू के बीच में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था जिस कारण भोलू सिंह व उसके अन्य साथियों द्वारा संदीप सिंह की हत्या कर शव को कुएं में छिपा दिया गया और संदीप सिंह को उसके घर से ले जाते समय पिता व भाई ने देख लिया था जिस कारण अभियुक्तों द्वारा उसके भाई व पिता की भी हत्या कर दी गई.
उभांव थानाध्यक्ष अविनाश सिहं के निर्देश पर एसआई अशोक कुमार मय हमराही के साथ मालीपुर नहर के पास पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेजा गया.