जिला जवार सहतवार-हल्दी मुख्य मार्ग का बारिश में बुरा हाल, गड्ढों और कीचड़ से पैदल चलना तक मुश्किल, ग्रामीणों में आक्रोश जिला मुख्यालय तक जाने के लिए हल्दी-सहतवार मुख्य मार्ग की सड़क इतनी जर्जर हालत में है कि इस पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।