Sikandarpur Mahaviri

सिकंदरपुर में निकला लक्ष्मण अखाड़ा का जुलूस, एक सप्ताह बाद ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस की तैयारी

जुलूस में अनेक प्रकार के कलाओं का प्रदर्शन किया गया। लक्ष्मण आखाड़ा का जुलूस मानापुर स्थित हनुमान मन्दिर के प्रांगण से देर रात निकाला गया

ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव के तहत बुधवार की रात में लक्ष्मण अखाड़ा का दूसरा जुलूस निकाला

रात्रि करीब 9 बजे अखाड़ा के अध्यक्ष पवन वर्मा के नेतृत्व में निकला जुलूस वर तर, मोहल्ला भीखपुरा व गन्धी का भ्रमण करते हुए मध्य रात में मुख्य बाजार में स्थित जल्पा चौक में पहुंच कर समाप्त हुआ. भ्रमण के दौरान जुलूस में बजाए जा रहे भक्ति गीतों एवं युवाओं द्वारा बुलंद किये जा रहे जय महावीर के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. निर्धारित समय से काफी विलम्ब से निकले जुलूस को देखने के लिए जगह- जगह महिलाओं, बच्चों व वृद्धों का समूह इकट्ठा था.