Tag: बरहज
देश में जायसवाल समाज बुलंदियों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. आज हमारी ताकत को चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. राजनीति के क्षेत्र में हमारी ताकत लगातार बढ़ रही है. सामाजिक चेतना भी बढ़ी है. समाज को नई दिशा देने के लिए पूरे देश में अभियान चल रहा है. अगर वैश्य समाज को किसी ने ताकत दिया है तो वह जायसवाल समाज है. उक्त बातें टाउन हाल में आयोजित ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में बरहज गौरा बाजार के नगर पालिका चेयरमैन अजीत जायसवाल ने व्यक्त किया.