वर्ष 2021में तो डा० पाठक ने शैक्षिक उन्नयन में विशेष योगदान दिया है. वर्ष 2021 में डा० पाठक की तीन पुस्तकें – 1.आपदा प्रबंधन 2. सेवाकेन्द्र एवं ग्रामीण विकास 3.बलिया का भूगोल प्रकाशित हुई हैं. वर्ष 2022 में भी डा० पाठक की प्रकाशित होने वाली तीन पुस्तकें-1.पर्यावरण, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन 2. मानवजनित आपदाएं एवं उनका प्रबंधन 3- प्राकृतिक आपदाएं एवं उनका प्रबंधन प्रेस में हैं,जो शीघ्र ही प्रकाशित होकर आने वाली हैं. ये सभी पुस्तकें राजेश पब्लिकेशन, नई दिल्ली से प्रकाशित हो रही हैं.