लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सलेमपुर और बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन पत्रों की देर शाम तक जांच की गई. 7 मई से 14 मई तक चली नामांकन प्रक्रिया के अन्तर्गत 71-सलेमपुर और 72-बलिया लोकसभा क्षेत्र से कुल 14 और 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया गया था.