Ballia Breaking News: बलिया में छात्रों को ले जा रही पिकअप वैन ट्रक से टकराई, दो छात्रों की मौत, 14 घायल

Ballia Accident Hospital

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

आशीष दूबे, बलिया

 

फेफना,बलिया. छात्रों को ले जा रही एक पिकअप वैन फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है जबकि 14 छात्र घायल हो गए हैं। घायल छात्रों को बलिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आठ छात्रों को अधिक चोट आई है. गंभीर हालत वाले छात्रों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी छात्र नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के छात्र हैं। छात्रों ने पिकअप वैन में लिफ्ट ली थी और सभी पिकअप के पीछे सवार हो गए थे।  रास्ते में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.

इस हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। उन्होंने छात्रों को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र का नाम यश सिंह (16) पुत्र राकेश कुमार सिंह है। यश सिंह लक्ष्मणपुरा पिपरा का रहने वाला था और अपनी रिश्तेदारी में फेफना क्षेत्र के तीखा गांव में रह कर पढ़ाई करता था।

दूसरे मृतक छात्र का नाम विशाल सिंह (16) पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी चितबड़ागांव है, बीएचयू ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में काफी हंगामा किया. मौके पर मौजूद रहे एसडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट ने समझा कर मामले को शांत कराया.

जिला अस्पताल में एक साथ इतने बच्चों के पहुंचने से अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। आनन-फानन में पहुंचे चिकित्सकों की टीम ने सभी घायल छात्रों का इलाज शुरू किया। घटना की खबर लगते ही बच्चों के परिजन और स्कूल के शिक्षक भी अस्पताल पहुंचे।

इस हादसे पर डीएम, एसडीएम और एसएचओ और बलिया के अन्य अधिकारी नजर रखे हुए हैं और मौके पर भी पहुंचे हैं। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी विक्रांत वीर, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रकांत द्विवेदी, एसडीएम अत्रय मिश्रा, सीएमओ बलिया वीपी द्विवेदी, फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव, बांसडीह विधायिका केतकी सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता जिला अस्सपताल पहुंचे हुए हैं। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स जिला अस्पताल में तैनात है.

बताया गया है कि आज शनिवार की सुबह नरही से शहर की तरफ खाली पिकअप जा रही थी। फेफना तिराहे पर स्कूल के बच्चे इसमें सवार हो गए। छात्रों की संख्या अधिक थी इससे पिकअप अनियंत्रित होने लगी उधर स्कूल पहुंचने की जल्दी में बच्चे उतरने को तैयार नहीं हुए। फेफना कस्बे के कपूरी व एक पेट्रोल पंप के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप टकरा गई।

ट्रक से टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन का बोनट बुरी तरह दब गया और ड्राइवर वैन के अंदर ही फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गेट काट कर निकाला।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel