गोपालपुर के ग्रामीणों ने विद्यालय भवन बनाये जाने की मांग

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया) | शिक्षा क्षेत्र चिलकहर स्थित  गोपालपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर पहले वाली जगह पर ही विद्यालय के निर्माण की गुहार लगाई. उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने तहसीलदार समेत एसएचओ को पैमाइश कर तत्काल अतिक्रमण पर रोक लगाए जाने को निर्देशित किया.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया की प्राथमिक विद्यालय नंबर एक और दो की कई दशक पहले बनी बिल्डिंग जर्जर हो जाने के कारण नया निर्माण करवाया जा रहा है. हालांकि नया निर्माण पूर्व निर्धारित जगह पर न करवा कर खलिहान वाली जगह पर करवाया जा रहा है. प्रधान व प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से ऐसा किया जा रहा है. मालूम हो कि अराजी नंबर 867 रकबा तीन एकड़ बारह है, यह खलिहान के लिए आरक्षित है.

ग्रामीणों ने मांग किया कि जनहित के मद्देनजर पुरानी जगह पर ही विद्यालय का निर्माण करवाया जाए, जिससे गांव के किसानों को फसल रखने और कटाई-मड़ाई करने में कोई दिक्कत न हो. इस मौके पर समाजसेवी बिंदेश्वरी पाण्डेय उर्फ़ सोनू पाण्डेय, सदानन्द चौबे, धनन्जय चौबे, उपेन्द्र चौबे, धनन्जय कुमार, कृष्ण मोहन चौबे सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.

Read These:
लोरिक स्टेडियम में बलिया के सचिन-सानिया ने किया धमाल
बलिया से आनंद बिहार सुपरफास्ट ट्रेन का तोहफा धनतेरस पर