मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग के साथ रोजगार का भी अवसर उपलब्ध करा रहा युवा नित्यानंद

बैरिया(बलिया)। अब तक हम कुल 110 युवाओं को मोटर ट्रेनिंग प्रशिक्षण दे चुके हैं, जिनमें से 32 तो रोजगार व स्वरोजगार भी हासिल कर चुके हैं. यह कहना है रानीगंज बाजार में स्थित मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक नित्यानंद सिंह का. बताए हमारे इलाके में आर्थिक रूप से ज्यादातर कमजोर और कुछ हद तक साधन सम्पन्न लोग रहते हैं. लेकिन मोटर ड्राइविंग का शौक प्रायः अधिक लोगों को है. कुछ लोग रोजगार के लिए भी यह हुनर हासिल करना चाहते हैं. मैं खुद भी एक ड्राइवर हूँ. पब्लिक एजूकेशन एण्ड डवलपमेंट सोसाइटी के अन्तर्गत यहां एक दो लोगों को ड्राइविंग सिखाने की शुरुआत किया. खुद बगल में गाड़ी पर बैठ कर आने वाले युवाओं को मोटर ड्राइविंग सिखाता हूँ. कुछ लोग तो शौकिया सीखने आते हैं, लेकिन काफी नौजवान रोजगार की आशा में सीखने आते हैं. हमारे यहाँ से अब तक 110 लोग प्रशिक्षण पाए हैं, जिन्हें प्रशिक्षण यानी अपनी सन्तुष्टि हो जाने के बाद कि अब यह सड़क पर ठीक ढंग से गाड़ी चला सकते हैं, मैं बलिया परिवहन दफ्तर ले जाता हूँ. वहां का टेस्ट दिलवाकर लाइसेंस प्राप्त करने तक सेवा देता हूँ. हमारे यहाँ से प्रशिक्षित अब तक 32 युवा रोजगार पा चुके हैं. जिनमें आठ तो खुद की बैटरी चालित थ्री व्हीलर भी खरीद लिए हैं, और स्वरोजगार में हैं. संचालक नित्यानंद ने बताया कि बैंको में दिक्कत है लेकिन प्राइवेट कम्पनिया ऐसे युवाओं को जो कर्मठ हैं उन्हे वाहन उपलब्ध कराने का आफर भी कर रहीं हैं. कुछ लोग अब अपना वाहन चलाने के लिए भी हमारे यहां से प्रशिक्षित युवको को मांगते हैं. ऐसे मे रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं को रोजगार मिल ही जाता है. बताए कि अभी काम छोटे स्तर पर है. फिर मैं खुद ही साथ रह कर, बगल में बैठ कर चालन सिखाता हूँ तथा रास्ते में आ सकने वाली सामान्य गड़बड़ियो को ठीक करना जो एक चालक के लिये जरूरी होता है, भी सिखाता हूँ. अकेला हूँ. इस लिए कम संख्या में ही युवाओं को सिखाता हूँ. जबकि कतार में युवा रहते हैं. एक टीम प्रशिक्षित करने के बाद ही दूसरी टीम का प्रशिक्षण शुरू किया जाता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’