Uncategorised रसड़ा में श्रम विभाग ने छह सौ श्रमिकों को बांटी साइकिलें मथुरा महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को श्रम विभाग की तरफ से मजदूरों को छह सौ साइकिलें वितरित की गईं. साइकिल पाकर मजदूरों के चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री सनातन पाण्डेय रहे.
देश दुनिया श्रम विभाग ने 1100 श्रमिकों को भेंट की साइकिलें बुधवार को मण्डी परिसर में श्रम विभाग की तरफ से श्रमिकों में साइकिल वितरण किया गया.