शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में कार्यरत सहायक अध्यापिका विद्या सिंह का रविवार की रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने उनकी आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बीआरसी दुबहड़ के प्रांगण में सोमवार को डेढ़ बजे दिन में एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमे शिक्षा क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने भाग लिया. उल्लेखनीय है कि विद्या सिंह के पति अमरजीत सिंह, शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज, नगवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत रहे हैं.