सुखपुरा थाना क्षेत्र के बघेंवा गांव में शनिवार की रात सेंधमारी कर चोर राम नाथ वर्मा के घर से लगमग डेढ़ लाख रुपये के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी गए सामानों मे लगमग एक लाख के जेवर एवं पचास हजार के फूल के बर्तन है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को चोरी का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया.