दुष्कर्म का विरोध करने के दौरान चाकू के हमले में गंभीर रूप से गर्भवती व विकलांग महिला की आखिरकार मौत हो गई. वाराणसी में उपचार के दौरान उसने आखिरी सांस ली. महिला की मौत से जहां उसके चार बच्चे मां के आंचल से महरूम हो गए, वही दोनों पैर से विकलांग पति भी पत्नी के मौत के बाद बेसहारा हो गया है.