बांसडीह, बलिया. बिहार में शराब, बियर भले ही बंद है. लेकिन बलिया के बांसडीह से सरयू नदी उस पार अवैध रूप से बियर, अंग्रेजी शराब की सप्लाई जमकर हो रही है. इसके पहले चुनाव …
स्टाक की मिलान करने के बाद एडिशनल एसपी ने बारकोड का मिलान किया तथा उन वाहनों का भी जांच पड़ताल किया जिन वाहनों से अवैध शराब के आने जाने की संभावना होती है. बलिया पुलिस के द्वारा अचानक दुकानों पर चलाए गए अभियान से शराब विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति मची रही.