शराब के ठेकों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान, शराब विक्रेताओं को दी शख्त चेतावनी

सिकंदरपुर, बलिया. प्रदेश में जहरीली शराब से कई मौत होने के बाद बलिया पुलिस ने मंगलवार की शाम को एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर राजेश तिवारी के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स के साथ सिकंदरपुर में शराब के ठेकों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया.

इस दौरान स्टाक की मिलान करने के बाद एडिशनल एसपी ने बारकोड का मिलान किया तथा उन वाहनों का भी जांच पड़ताल किया जिन वाहनों से अवैध शराब के आने जाने की संभावना होती है. बलिया पुलिस के द्वारा अचानक दुकानों पर चलाए गए अभियान से शराब विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति मची रही.

 

इस दौरान ठेके पर मौजूद कर्मचारियों से गहनता के साथ पूछताछ करने के बाद कागजातों से मिलान किया. तथा सख्त चेतावनी दिया कि यदि किसी प्रकार से अवैध शराब की बिक्री कराई जाती है तो उनके खिलाफ निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’