रसड़ा (बलिया)| रसड़ा-नगरा मार्ग पर ब्लाक मोड़ के समीप गन्ना से लदी ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर बृहस्पतिवार को पलट गयी. ट्रैक्टर पर बैठा गन्ना मालिक ट्राली से दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया.
वहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. रघुनाथपुर निवासी गुंजन सिंह (35) अपने गांव से गन्ना लादकर रसड़ा आ रहा था. तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ब्लाक मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी. ट्रैक्टर पर बैठा गुंजन सिंह गन्ना लदी ट्राली के नीचे दब गया. आस पास के लोग गुंजन पर से गन्ना हटा कर बाहर निकाले और अस्पताल पहुचाए. चिकित्सकों ने युवक की हालत गम्भीर होने पर रेफर कर दिया.