विकसित भारत में महिलाओं का महान योगदान- दयाशंकर सिंह

Great contribution of women in developed India- Dayashankar Singh
विकसित भारत में महिलाओं का महान योगदान- दयाशंकर सिंह
बसंत पंचमी उत्सव के रहे विशिष्ट अतिथि
छात्राओं के योगदान की सराहना की

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

बलिया से केके पाठक

बलिया. बसन्तपंचमी उत्सव के शुभ अवसर पर डॉ. रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामपुर उदयभान बलिया में नवनिर्मित ओम ज्ञानदानी मातृ मन्दिर में मूर्ति स्थापना, विशाल कक्ष का शिलान्यास एवं बसंत उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

विकसित भारत में महिलाओं का महान योगदान- दयाशंकर सिंह
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मंदिर में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती, ‘ॐ’ शब्द की प्रतिमूर्ति व मां भारती के नूतन विग्रह की स्थापना पूजन हवन कर की गई, जिसमें यजमान के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती उमा सिंह, सह प्रबंधक मारुति नंदन तिवारी तथा डॉक्टर संतोष तिवारी द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई.

विकसित भारत में महिलाओं का महान योगदान- दयाशंकर सिंह

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र जी, विशिष्ठ अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती गोरक्षप्रान्त के प्रदेश निरीक्षक श्रीराम सिंह द्वारा किया गया.

हवनादि के पश्चात विशाल कक्ष का शिलान्यास विशिष्ट अतिथि परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह ने किया.
मुख्य अतिथि हेमचंद्र जी ने छात्रा बहनों व आए हुए सभी आगन्तुकों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण तथा विद्या भारती के समर्पण अभियान को और ज्यादा सक्रिय बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग के लिए कुछ करते रहने की प्रेरणा छात्रा बहनों में निरंतर भाव भरते रहना ही हमारा लक्ष्य है.

विकसित भारत में महिलाओं का महान योगदान- दयाशंकर सिंह

उन्होंने बताया कि विद्यारंभ संस्कार बालक बालिकाओं में विद्या के प्रति जिज्ञासा और रुचि बढ़कर उनके ज्ञान प्राप्त करने की क्षमता बढ़ाता है.

विशिष्ट अतिथि परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह ने कहा कि परिवार की रीढ़ महिलाएं होती हैं, जो परिवार को विकसित करती हैं. शिक्षित होना बहुत जरूरी है क्योंकि अब समाज बहुत आगे बढ़ चुका है और महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रहीं हैं.

विकसित भारत में महिलाGreat contribution of women in developed India- Dayashankar Singhओं का महान योगदान- दयाशंकर सिंह

इसीलिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने मातृशक्तियों के लिए विधानसभा व लोकसभा में 33% आरक्षण कर दिया है
और आप देख रहे हैं कि सबसे ज्यादा सही प्रबंधन महिलाएं करती हैं. क्योंकि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों से एक कदम आगे चलकर के काम कर रही हैं.

Great contribution of women in developed India- Dayashankar Singh

उसमें बलिया की सरस्वती बालिका विद्या मंदिर विद्यालय के आचार्या और छात्रा बहनों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. यहां से निकल कर जाने वाली छात्राएं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रही हैं. इसलिए विद्यालय को और अच्छा करने में हम सब का भी सहयोग रहे या हम सबके लिए सौभाग्य की बात है.

Great contribution of women in developed India- Dayashankar Singh

उन्होंने बताया कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा उपस्थित हैं और तत्पर हैं. विद्यालय के विकास के लिए जो भी सम्भव होगा वह तत्काल करेंगे.

विद्यालय के प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह सबका आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण में सभी बालिकाओं, आचार्य परिवार, कर्मचारी परिवार तथा प्रबंध समिति सभी का अंश है. सब ने अपनाअंशदान दिया है और सबके संयुक्त प्रयास से यह मंदिर निर्माण हुआ है.

Great contribution of women in developed India- Dayashankar Singh

इस अवसर पर माल्देपुर विद्यालय के अध्यक्ष रामकुमार तिवारी, बालिका विद्यालय की अध्यक्षा डॉक्टर स्वस्तिका पाण्डेय, विद्यालय की कोषाध्यक्ष वणिका अग्रवाल, जिला प्रचारक विशाल, संभाग निरीक्षक कन्हैया चौबे, माल्देपुर विद्यालय के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश राय,मारुति नन्दन तिवारी, माल्देपुर विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी, प्रशांत पाण्डेय, विद्यालय की छात्रा बहनें, उनके अभिभावक बन्धु, भगिनी, आचार्या बहनें आचार्यगण व कर्मचारीगण के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Great contribution of women in developed India- Dayashankar Singh

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’