करेंट के चपेट में आए देवर भाभी, गम्भीर

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना के मिश्रौली गांव में मंगलवार की सुबह करेंट लगने से सुनील प्रजापति (30) व पुनीता देवी (28) गंभीर रूप से झुलस गए. इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां पुनीता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुनीता देवी ने सुबह 11 बजे के आसपास टुल्लू (वाटर) पंप चालू करने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रही थीं. इस बीच वह करेंट के चपेट में आ गई. इसके कारण वह बोर्ड में चिपक गई और थोड़ी ही देर में उसके हाथ व शरीर जल गए. हो हल्ला सुन घर के बाहर टहल रहे महिला का देवर सुनील तुरंत कमरे में पहुंच गए. वह उसके बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’