रेवती (बलिया)। थाना क्षेत्र के हंडियाकला ग्राम पंचायत के छत्तीसा गांव के यादव बस्ती में बुधवार को सुबह लगी आग से डेढ दर्जन परिवारो की लगभग 30 रिहायशी झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गयी.
बुधवार को सुबह घटना के समय बस्ती के लोग खेत में काम करने गये थे. कन्हैया यादव के घर सुबह 9 बजे खाना बन रहा था. चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग पकड़ लिया. जो देखते देखते आसपास के घरो मे फैल गई. गांव वालो की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानो तथा आसपास के लोगो के प्रयास के बावजूद कन्हैया यादव , राजकुमारी पत्नी स्व धनेश्वर, उषा देवी पत्नी सरल रजक , रामप्रीत राम, पतिराम, शत्रुघ्न, सत्येंद्र, पुतुल, शिवमुनीया देवी पत्नी हरिकिसुन, मरछिया देवी, बीरबहादुर, मैनेजर, राधा बीन, हरिमोहन, दीनानाथ, सुदामा आदि डेढ दर्जन परिवार का घर व गृहस्थी के सामान सहित लाखो रूपये की संपति जलकर नष्ट हो गयी. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए है.